जोनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में एमजी पब्लिक के शौर्य मलिक ने जीता रजत पदक

LP Live, Muzaffarnagar: एमजी पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 (कॉमर्स स्ट्रीम) के छात्र शौर्य मलिक ने देहरादून में आयोजित हुई सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन बॉक्सिंग चौंपियनशिप 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने अंडर-19 (56-60 किलोग्राम भार वर्ग) श्रेणी में रजत पदक अर्जित कर विद्यालय और जनपद को गौरवान्वित किया।

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया सीबीएसई नार्थ ज़ोन बॉक्सिंग चौंपियनशिप 2025-26 में का आयोजन देहरादून के सोशल बालूनी पब्लिक स्कूल में 11 जुलाई से 16 जुलाई तक हुआ। इसमें विभिन्न अंचलों से आए होनहार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी खेल प्रतिभा को साबित किया।
विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने शौर्य मलिक को पुरस्कृत कर प्रेरित किया। कहा कि शौर्य की लगन, अनुशासन और कठिन परिश्रम दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रधानाचार्य मोनिका गर्ग ने कहा कि शौर्य की सफलता में उनके मैनेजर कुलदीप कुमार की भी बड़ी भूमिका रही। उन्होंने कुलदीप कुमार की सराहना की।
