श्री राम कालेज में शोध पत्र व लेखन पर विस्तार से चर्चा
LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम कालेज मुजफ्फरनगर के वाणिज्य विभाग द्वारा संचालित शोध पत्र लेखन एवं प्रकाशन विषय पर एक सप्ताह तक चलने वाले फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान विभिन्न विषय पर विशेषज्ञों ने विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, निदेशक डा. एसएन चौहान आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान डॉ. आरपी सिंह ने सभी को शोध के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के पहले दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डा. वीरपाल सिंह ने बौद्धिक संपदा अधिकार पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ट्रेडमार्क, पेटेंट, कॉपीराइट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पेटेंट लेना कितना महत्वपूर्ण है यह हमारे सीवी को कितना मजबूत बना सकता है। इसके बाद डा. अशोक कुमार शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को किसी भी क्षेत्र में की जाने वाली रिसर्च का विस्तार पूर्वक परिचय दिया। अंत में आठ दिन चले कार्यक्रम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम सफल बनाने में निशांत राठी, डा. अश्वनी, डा. विनीत कुमार शर्मा, डा. मनोज धीमान, डा. श्वेता, पूजा तोमर आदि मौजूद रही।
