
LP Live, Muzaffarnagar: कांवड़ मार्ग पर लगे स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था जानने के लिए सीएमओ मंगलवार को बरला और पुरकाजी में पहुंचे। वहां की व्यवस्था रखने के साथ उन्होंने कांवड़ियों को खाद्य सामग्री का वितरण किया।


सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने मंगलवार को कावड़ यात्रा 2025 के लिए लगाए स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुरकाजी ब्लॉक के भूराहेडी चेक पोस्ट व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरला कावड़ स्वास्थ्य शिविरों में कांवड़ियों द्वारा लिए जा रहे परामर्श रजिस्टर की जांच कर दवाईयों की स्थिति देखी। सीएचसी पुरकाजी के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमित चौधरी एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से कावड़ियों के लिए लगाए गए विशाल भंडारे का भी शुभारंभ किया। इसके बाद सीएमओ बरला केंद्र पर पहुंचे और कांवड़ियों को फ्रूटी, जलजीरा, एवं पानी का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने पानी पिलाने के लिए पानी की बोलते वितरित की। सभी जगह स्टाफ को कांवड़ियों की सेवा के साथ बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डा. लोकेश चन्द गुप्ता, एसीएमओ डा. दिव्या वर्मा एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा , सहबान, संजीव शर्मा, मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।












Total views : 91589