कांवड़ यात्रा में भी खुलेंगे स्कूल, यूनिफार्म में ही पहुंचेगे विद्यार्थी, यह है मुख्य कारण

LP Live, Muzaffarnagar: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई है। परीक्षा शुरू होने के अगले दिन ही डीएम के आदेश पर कांवड़ यात्रा के लिए हुए अवकाश के संशय को भी सिटी कार्डिनेटर चंचल सक्सैना ने खत्म कर दिया है। कंर्पाटमेंट के परीक्षार्थी यूनिफार्म में तय समय पर स्कूलों में पहुंचेंगे। एडमिट कार्ड लेकर पहुंचने के भी निर्देश दिए हैं।

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के कंर्पाटमेंट फार्म सबमिट करने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तिथियां विषयवार जारी कर दी है। मंगलवार को द एसडी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, एमजी पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल और हाली एंजिल्स में 10वीं कक्षा की कंपोटमेंट परीक्षा हुई। पहले दिन आईटी और एग्रीकल्चर विषय की कंर्पाटमेंट परीक्षा हुई, जो सुबह साढ़ 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक चली। यह परीक्षा 22 जुलाई तक संचालित होगी। ऐसे में डीएम के आदेश पर रास्ते बंद होने के चलते सभी स्कूलों में अब 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है, लेकिन सीबीएसई की मुजफ्फरनगर सिटी कार्डिनेटर चंचल सक्सैना ने बच्चों के संशय का खत्म करने के लिए आदेश जारी किया है, जिसमें अवगत कराया है कि सभी कंर्पाटमेंट परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं डेटशीट के अनुसार तय समय पर स्कूलों में परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। सभी छात्र-छात्राएं यूनिफार्म में अपने-अपने केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे।
