मुजफ्फरनगर के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए नया फरमान


LP Live Muzaffarnagar: डीएवी इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व स्व वित्त पोषित माध्यमिक माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसमें कालेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराना अनिवार्य किया गय है ।

बैठक में नोडल प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि सर्वप्रथम माध्यमिक शिक्षा विभाग के यूपीएमएसपी पोर्टल पर अपने विद्यालय की जियो लोकेशन व अन्य विवरण को अपडेट करना होगा, उसके उपरांत ही उपस्थिति दर्ज कर पाएंगे। इस नई व्यवस्था से उपस्थिति संबंधी डेटा में पारदर्शिता आएगी और शिक्षण संस्थानों में जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी। अनुपस्थिति पर प्रभावी ढंग से लगाम लगाई जा सकेगी। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति से शिक्षण कार्य सुचारु रूप से चलेगा, जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। विद्यार्थियों की नियमितता से उनका अकादमिक प्रदर्शन बेहतर होगा। यह प्रणाली शिक्षा विभाग को विद्यालयों में उपस्थिति के पैटर्न की बेहतर निगरानी करने में सक्षम बनाएगी, जिससे आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाए जा सकेंगे। उनके द्वारा पोर्टल से संबंधित प्रधानाचार्यों की समस्याओं का भी निदान बताया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सभी संबंधित विद्यालयों को इस नई प्रणाली के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पोर्टल पर डेटा दर्ज करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया,अब तक 70 प्रतिशत से अधिक विद्यालय नियमित रूप में अपने शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज कर रहे है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी विद्यालय सुचारु रूप से इस प्रक्रिया को अपनाएं। डीआईओएस ने बताया कि जनपद में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली हेतु सनातन धर्म इन्टर कालेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है । इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज मुज़फ्फरनगर के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द, जिला समन्वयक आशीष द्विवेदी, प्रधानाचार्य प्रियंका वर्मा, प्रधानाचार्य विकास काकरान, डा. रणबीर सिंह, विनय यादव, कैप्टेन प्रवीण चौधरी, प्रवीण शर्मा,सलीम अहमद,योगेंद्र मालिक,रेणु बेदी, ज्योति बाला आदि उपस्थित रहे।
