
LP Live, Muzaffarnagar: स्वास्थ्य सेवाओं में मुजफ्फरनगर ने प्रदेश के सभी जनपदों को पीछे छोड़ दिया है। यूपी हैल्थ डैशबोर्ड में मुजफ्फरनगर की पहली रैंक आई है। इससे सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में काम के प्रति और अधिक समर्पण बढ़ा है।


मुजफ्फरनगर को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरे प्रदेश में मिले प्रथम स्थान प्रत्येक माह की यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में सामने आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार तेवतिया के ने बताया कि टीबी कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली बेहतर सेवाओं के आधार पर जनपद को माह जुलाई में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व माह में जनपद सातवीं रैंक पर था। इसी के साथ जनपद मण्डल में भी प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि हर माह शासन की ओर से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर रैंकिंग दी जाती है। अब मई और जुलाई 2025 की यूपी हेल्थ डैश बोर्ड पर रैंकिंग जारी की गई है। इसमें मुजफ्फरनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूरे प्रदेश में मुजफ्फरनगर का प्रथम स्थान पर आना बहुत ही खुशी की बात है। जिसके लिए जनपद स्तर के अधिकारी, ब्लॉक स्तर की टीम के प्रयासों का एक बेहतर परिणाम है। सीएमओ ने सभी ब्लाक स्तरीय अधिकरियों, एसीएमओ, विभिन्न योजानाओं के प्रभारियों के कार्यों की सरहाना करते हुए उन्हें इस मौके पर प्ररेरित किया है।

सीएमओ ने नसंबदी और ओपीडी में दिखाई थी रूची: मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया भी गंभीरता से काम कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने स्वयं जिला अस्पताल की ओपीडी में बैठकर मरीजों को परामर्श दिया, जिससे एक संदेश चिकित्सकों में समय से ओपीडी में बैठने का गया। इसके बाद नसंबदी अभियान में भी स्वयं आपरेशन कर चिकित्सकों को प्रेरित किया। सीएमओ की कार्यप्रणाली से भी लेट अस्पतालों में पहुंचने वाले चिकित्सक व स्टाफ में सुधार आया है।
–











Total views : 88487