उत्तर प्रदेशउत्तराखंडशिक्षा
कौशल विकास से जोड़ने के लिए गांधी वाटिका में लगा युवा उद्यमी कैंप


LP Live, Muzaffarnagar: गांधी वाटिका में शनिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत एक कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कौशल विकास कार्यक्रम व स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त जेसमिन, पूर्व विधायक अशोक कंसल, कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश पांचाल, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पाल, नरेश पांचाल ने संयुक्त रूप से किया। कैंप में सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में पंजीकरण कराया। इस दौरान जगदीश पांचाल ने कहा कि केंद्र की मोदी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ही युवाओं का भविष्य सुनिश्चित किया, युवा स्वरोजगार की तरफ बढ़ेगा तो भारत भी मजबूत होगा और देश का युवा भी मजबूत होगा।
