NCERT की नई किताबों का शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण


LP Live, Muzaffarnagar:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को समापन हो गया। शिविर में पांच दिन शिक्षकों को एनसीइआरटी द्वारा विभिन्न कक्षाओं की नई किताबों से परिचय कराया गया, ताकि स्कूलों में बच्चों को उनका सहीं संदर्भ प्राप्त हो सके।

ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण के अंतर्गत एनसीईआरटी द्वारा कक्षा तीन में नवीन पुस्तकों का परिचय एवं उनके सफल कियान्वयन को विस्तार पूर्वक समझाया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन कक्षा तीन में नवीन पुस्तक हिंदी वीणा और गणित मेला का विस्तृत परिचय संपन्न हुआ। दिवस दिन में भाषा और गणित की इन पुस्तकों के अंतर्गत प्रयुक्त की जाने वाली रणनीतियां विधियां, कार्ययोजना व उनके सफल क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। अंतिम दिन कक्षा तीन में प्रयुक्त पुस्तक गणित मेला पुस्तक के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा और गणित विषय के अंतर्गत अपनी जाने वाली रणनीतियों और विभिन्न विधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और GRR और 4 ब्लॉक मॉडल पर विशेष ध्यानाकर्षण दिवस चतुर्थ में कक्षा चार में प्रयोग की जाने वाली पुस्तक फुलवारी व अंक जगत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न विधियां और रणनीतियों के बारे में स्पष्ट किया गया। वहीं, कक्षा 5 के अंतर्गत हिंदी पुस्तक वाटिका और गणित ज्ञान के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और उनको कक्षा कक्ष में किस प्रकार प्रभावी शिक्षण में प्रयोग की जाने वाली रणनीतियों और उनके सफल क्रियान्वयन की चर्चा की गई। पंचम और अंतिम दिवस कक्षा तीन में एनसीईआरटी द्वारा नवीन पुस्तक संतूर का विस्तार पूर्वक परिचय और एनसीईआरटी द्वारा इन सभी पुस्तकों में प्रयुक्त इंडियन नॉलेज इंडियन नॉलेज सिस्टम का से इन पुस्तकों को संरेखित किस प्रकार किया गया है। इस जानकारी को साझा किया गया। अंतिम दिवस सभी संदर्भ दाताओं को डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए और आगामी योजना आगामी कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण के सफल आयोजन में डायट प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी, प्रशिक्षण प्रभारी जितेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार व डायट प्रवक्ता राजीव कुमार सिंह और जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुशील कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा प्रशिक्षण के कुशल संचालन का दायित्व SRG रश्मि मिश्रा, ऊषा रानी व विनीत पंवार ने किया। इस दौरान एआरपी, केआरपी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
–
