मुजफ्फरनगर के सरकारी और प्राइवेट डाक्टरों को करना होगा सीएमओ के इस आदेश का पालन
महिलाओं के उपचार में सावधानी बरतेंगे पुरूष चिकित्सक,बनाएंगे समिति


LP Live, Muzaffarnagar: चिकित्सालयों में महिला मरीज से छेड़छाड़ के मामले बढ़ने पर सीएमओ ने सख्ती बरती है। घटनाओं को रोकने के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में महिला के उपचार के समय महिला तीमारदार व महिला कर्मचारी कमरे में रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अस्पतालों में महिला शिकायत निवारण समिति गठित करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों , उपकेंद्रों तथा समस्त निजी चिकित्सालय के डाक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जब भी किसी महिला का स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श या उपचार दिया जा रहा हो, तो उसको अकेले पुरुष चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा ना दिया जाए, बल्कि स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श यह उपचार देते समय महिला तीमारदार साथ होनी चाहिए, अगर किसी महिला के साथ महिला तीमारदार नहीं है तो ऐसी स्थिति में चिकित्सक किसी महिला स्वास्थ्यकर्मी की उपस्थिति के दौरान ही स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श व उपचार करेंगे। सभी सरकारी चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालय में महिला शिकायत निवारण समिति का गठन अवश्य करें तथा समिति के सदस्यों के नाम व दूरभाष नंबर चिकित्सालय के सूचना पट पर अवश्य लिखें जाने चाहिए।
