बुढ़ाना में कवि सम्मेलन-मुशायरे के जरिए मिशन 2027 की तैयारी
बुढ़ाना नगर पंचायत में कवि सम्मेलन व मुशायरा का हुआ आयोजन संकेत


LP Live, Muzaffarnagar (Budhana)
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त है लेकिन राजनीतिक दलों ने मिशन 2027 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। जहां राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों व टिकट के दावेदारों का लखनऊ व दिल्ली में आना- जाना लगा हुआ है, वहीं मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विस क्षेत्र में 29 जून को हुए कवि सम्मेलन व मुशायरे के जरिये मिशन 2027 की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कार्यक्रम से कई संकेत बुढ़ाना की जानता को दिया गया है।

मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना विस क्षेत्र की राजनीति सबसे अलग हैं। जिले के ज्यादातर कद्दावर नेताओं की जड़ें यहीं से जुड़ी हैं। इनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व मंत्री एवं रालोद नेता योगराज सिंह, जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं खतौली विस क्षेत्र से सपा से चुनाव लड़ चुके प्रमोद त्यागी आदि शामिल हैं। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस बार कई बड़े दिग्गज नेता बुढ़ाना विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं। इनमें सत्ता धारी भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बसपा, आसपा आदि शामिल है। इन सबके बीच जिला बार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष व सपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी ने 29 जुलाई को बुढ़ाना में कवि सम्मेलन व मुशायरे के जरिये मिशन 2027 की तैयारी शुरू कर दी है । राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चाएं शुरू हो गई है। रविवार को हुए कवि सम्मेलन व मुशायरे में सपा के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी, सहारनपुर के कमिश्नर अटल कुमार राय सहित सपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की । चर्चा है कि प्रमोद त्यागी इस बार बुढ़ाना विस क्षेत्र से सपा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। प्रमोद त्यागी की जड़ें बुढ़ाना से जुड़ी हुई है। पूर्व में भी वह चुनाव लड़ चुके हैं, चुनाव हारने के बाद भी उन्होंने अपनी मज़बूती का संदेश वोट बैंक के के ज़रिए दिया था।
