उत्तराखंडट्रेंडिंगराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

उत्तराखंड: एक माह के भीतर राज्य में मचा मौत का तांडव!

आपदाओं व दुर्घटनाओं में 70 लोग बने मौत का शिकार

खराब मौसम में भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने से तबाही
LP Live, Dehradun: पिछले यानी जून का महीना उत्तराखंड के लिए मौत के तांडव के नाम रहा, जहां एक माह के भीतर प्राकृतिक आपदाओं और सड़क हादसों ने कम से कम 70 लोगों की जान ले ली है। सड़क हादसे भी खराब मौसम की वजह से हुए, जिसमें वाहन फिसलकर नदियों में भी गिरे हैं।

यह जानकारी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा जून माह के आंकड़े जारी करते हुए दी। आंकड़ों के अनुसार एक जून से अब तक उत्तराखंड के 13 जिलों में प्राकृतिक आपदाओं में 20 और सड़क हादसों में 50 लोगों की मौत हुई है। जबकि इस दौरान करीब करीब 185 लोग शारीरिक रुप से घायल हुए हैं। इनमें प्राकृतिक आपदाओं में नौ लोग घायल और नौ लोग लापता होने की खबर है। आंकड़ों की जानकारी के मुताबिक सड़क हादसों में 177 लोग घायल हुए हुए हैं। प्रदेश में खराब मौसम, भारी बारिश और भूस्खलन जैसी घटनाओं के लिए लगातार चौकसी और सतर्कता बरती जा रही है।

दून व रुद्रप्रयाग में सर्वाधिक मौत
आंकड़ों के मुताबिक एक माह में मारे गये लों में सर्वार्धिक नौ-नौ लोग देहरादून और रुद्रप्रयाग जिलों में हुए सड़क हादसों में मौत का शिकार बने, जबकि उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदाओं के कारण सबसे अधिक आठ लोगों की मौत दर्ज की गईं है। उत्तराखंड में मानसून के दौरान भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने तबाही मचाई हुई है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button