
LP Live, Muzaffarnagar: जिले के मीरापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला व हैदरपुर वेटलैंड क्षेत्र में लाखों रुपये कीमत के खैर के लगभग 100 पेड़ चोरी से काटने के मामले में वन दरोगा रवि कुमार पर कार्रवाई हो गई है। मीडिया के खबरे प्रकाशित होने के बाद मामला लखनऊ तक पहुंचा तो डीएफओ कन्हैया लाल पटेल ने वन दरोगा को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच मोरना क्षेत्र के रेंजर कुलदीप सिंह को सौंपी है। निलंबित वन दरोगा समाचार पत्रों में खबरे प्रकाशित होने के बाद थाने में कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर लेकर पहुंचे थे, लेकिन वन दरोगा के सस्पेंड होने के कारण उनकी तहरीर पुलिस ने नही ली।


डीएफओ कन्हैया लाल पटेल ने बताया कि खैर के पेड़ चोरी से काटने का मामला गंभीर था। उन्होंने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी। बाद में लाखों कीमत की लकड़ी एक आरा मशीन से बरामद कर ली थी। इस मामले में उनकी जांच पड़ताल में मीरापुर क्षेत्र के वन दरोगा रवि कुमार की लापरवाही सामने आई थी। कई कर्मचारियों की टीम के साथ उन्होंने जांच शुरू की है। अन्य कर्मचारी भी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।












Total views : 88680