
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार में अधिकारियों ने तहसील दिवस में समस्याएं सुननी शुरू की तो खतौली तहसील में एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी को चारपाई सहित ही लेकर पहुंच गया। यह नाजारा देख फरियादियों और अधिकारियों की निगाहे व्यक्ति की तरफ गई। पीड़ित से अधिकारियों को अपनी समस्या बताई और समाधान नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दे दी। एक बार में अफसर हैरान हो गए, जिसके चलते उसकी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया।


दरअसल, पूरा मामला खतौली तहसील दिवस के दौरान का है, जब एसडीएम संजय कुमार सिंह, सीओ राम आशीष यादव, तहसीलदार सतीश चंद बघेल, सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा. अवनीश कुमार क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान तहसील दिवस में सुशील कुमार निवासी सोहजनी तगान हाल निवासी गंगधाडी अपनी बीमार पत्नी दिनेश कुमारी को चारपााई पर लेकर पहुंचा। फरियादी को देखकर पहले तो अधिकारियों के होश उड़ गए। सुशील ने बताया कि मीरापुर रोड पर एक प्लाट लिया हुआ है। प्लाट की चारदीवारी तो करा दी थी, पिछले कई महीनों से लैंटर डालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ दबंग लोग लैंटर नहीं डालने देते। लैंटर न डाले जाने से प्लाट पर खडी दीवार भी गिरने लगी है। लगातार मिल रही धमकी के चलते पत्नी मानसिक रूप से बीमार हो गई है। फरियादी ने कहा कि अबकी बार न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। एसडीएम ने मौके पर तहसील टीम को भेजकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।












Total views : 90194