गुर्जर सद्भावना सभा के करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में छात्रों को मिला विशेषज्ञों का मार्गदर्शन


LP Live, Muzaffarnagar: रामपुर तिराहा स्थित गुर्जर हॉस्टल में गुर्जर सद्भावना सभा द्वारा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजन किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे छात्रों को करियर मार्ग को आकार देने के लिए विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में डायरेक्टर एमडी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ओपी चौहान, पूर्व न्यायधीश उच्च न्यायालय बिहार सुनील पंवार पूर्व विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग डॉ कलम सिंह, रसायन शास्त्र संचालक डॉक्ट्ररेन्स कोचिंग्स, मेरठ डा. विनोद कुमार, सुबोध कुमार, बीएसए संदीप कुमार, अंशुल राठी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य गाँधी पालिटेक्निक रामपाल सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, युवाओं और अभिभावकों ने भाग लिया। इस दौरान अंशुल राठी ने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को सूचित और आत्मविश्वास से भरे निर्णय लेने के लिए प्रेरित करना है। युवाओं को टाइम मैनेजमेंट बनाकर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने पीपीटी के उपयोग से प्रतिभागियों को जटिल जानकारी को आसानी से समझने में मदद की। डॉ विनोद कुमार ने कहा हमें इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को उनके सपनों की दिशा में मार्गदर्शन करने का अवसर मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनकी रुचियों, कौशल और बाजार की मांग के आधार पर सही कैरियर विकल्प चुनने में सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम में सुबोध कुमार पीसीएस ने कहा कि प्रतिभागियों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी, पुष्पेंद्र कुमार, वेदपाल सिंह गुर्जर, देशराज चौहान, डा. बिक्रम सिंह, मास्टर इच्छाराम, जसवीर चौहान, डा. अशेष नागर आदि उपस्थित रहे।
