
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर शुकतीर्थ में 11 जून को समनदास महाराज के सत्संग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस प्रशासनिक अफसर काफिले के साथ शुकतीर्थ पहुंचे और हेलीपैड, जनसभा स्थल, पार्किंग आदि स्थानों का निरीक्षण किया।


शुकतीर्थ में आगामी 11 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समनदास महाराज के सत्संग में भाग लेने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह कुमार सिंह, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशबंधु, एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा, एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह, एसडीएम जानसठ जयेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, एसपी देहात अतुल बंसल, सीओ भोपा डॉ. रविशंकर मिश्रा, डीपीआरओ धर्मेन्द्र सिंह आदि के साथ शुकदेव आश्रम की हैलीपैड का निरीक्षण किया। इसके अलावा समनदास महाराज आश्रम, समाधि स्थल, जनसभा स्थल, भंडारा स्थल, पार्किंग, मुख्य मार्ग व मेले के स्थान का गहनता से निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार राणा, एसडीओ मोनी मौजूद रहे।

भूमि पूजन में भी शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री
क्षेत्र के किसान चीनी मिल मोरना के विस्तारीकरण की मांग वर्षों से उठाते आ रहे हैं। किन्तु अनेक बार घोषणाएं होने के बाद भी अभी तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समनदास महाराज के सत्संग में शिरकत करने के लिए शुकतीर्थ पहुंचेगे। इसी क्रम में सीएम योगी मिल मोरना के भीतर बने फार्म पर मुख्यमंत्री नए मिल का भूमि पूजन करते हुए जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यवाहक जीएम एके संगवार ने बताया कि 275 करोड़ की लागत से 35000 टीडीसी की क्षमता के नए मिल की डीपीआर चीनी मिल संघ द्वारा शासन को भेजी गई है।


 
								


 
															 
				






 Total views : 94804
 Total views : 94804