
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने शामली-कैराना की महायोजना पर काम में तेजी ला दी है। गुरुवार को शामली महायोजना के प्रारूप के साथ कैराना को शामिल करने के लिए आपत्तिया सुनी गई। सुनवाई के दौरान 9 आपत्तियां सामने आई है, जिसमें लैंड यूज बदलाव की आपत्तिया दी गई, जिस पर सुनवाई कर विभाग कार्यवाही आगे बढ़ाएगा।


मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ही शामली की महायोजना-2031 तैयार कर रहा है। महायोजना 2031 का प्रारूप बनाकर शासन में भेजा गया है। शासन स्तर पर इसका प्रजेंटेशन भी किया जा चुका है। इसके स्वीकृत होने की प्रतीक्षा की जा रही है। वहीं प्राधिकरण की मंशा है कि शामली के साथ कैराना महायोजना को भी अस्तित्व में लाया जाए। इसके लिए पिछले महीने कैराना के 17 गांव विकास प्राधिकरण की सीमा में सम्मिलित किए गए हैं। जिसके चलते कैराना महायोजना जोर पकड़ गई है। इसके लिए आपत्तियां मांगी गई थी। जिसमें कैराना क्षेत्र से नौ लोगों ने भूमि प्रयोग संबंधित आपत्ति दर्ज कराई। जिनकी गुरुवार केा एमडीए की उपाध्यक्ष कविता मीणा, अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल, सचिव कुंवर बहादुर सिंह, सहायक नगर नियोजक मोहित प्रताप सिंह, एसडीएम सदर शामली, नगर पालिका कैराना के अधिशासी अधिकारी ने आपत्तियों पर सुनवाई की है। सभी आपत्तियों का निस्तारण किया गया है। सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि कैराना पर नौ आपत्तियां मिली है, जिसको लेकर निर्णय किया जाएगा।



 
								


 
															 
				






 Total views : 94827
 Total views : 94827