
LP Live, New Delhi: कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है। 19 मई तक दिल्ली में जहां केवल 24 एक्टिव केस थे, वह बढ़कर 104 तक पहुंच गए हैं। एक सप्ताह में 99 नए केस परेशानी पैदा करता है, हालांकि 19 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। ऐसे में लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है।


भारत में एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे तक देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 1009 तक पहुंच चुके हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में है, जो 430 हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 209 और फिर दिल्ली 104 केस है। गुजरात में भी कोरोना संक्रमण की सक्रियता बढ़ रही है, जहां अभी 83 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे संक्रमण की नई लहर की आशंका के रूप में देख रहे हैं और सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं। कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 3 दिन पहले एक एडवाइजरी जारी की थी। इसके तहत सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, जरूरी दवाओं और वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि कोविड पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए LNJP अस्पताल भेजे जाएं।












Total views : 85973