कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं को लगा सर्वाइकल कैंसर का टीका


LP Live, Muzaffarnagar: इनर व्हील क्लब आफ मुजफ्फरनगर ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव विषय पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गुरुवार को नि:शुल्क टीकाकरण शिविर लगाया। इसमें कुल 62 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई, जिसमें 50 बालिकाओं को वैक्सीन दी गई। 12 बालिकों को पहले ही यह डोज लगाई गई थी।

कार्यक्रम की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विशाल प्रिया टंडन ने फीता काटकर की गई। इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर सीएमओ डा. सुनील तेवतिया रहे, जिनके मार्गदर्शन में संपूर्ण टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान चेयरमैन पीडीसी संतोष शर्मा, क्लब प्रेसिडेंट डॉ. ऋंकू एस. गोयल और क्लब सेक्रेटरी टीना गुप्ता, डॉ. दीप्ति अग्रवाल, ऋतु जैन, पारुल मित्तल, आशु आनंद, और कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन बबीता ने मिलकर बालिकों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। क्लब की अध्यक्ष ने बताया कि 62 बच्चियों को 1,61,200 रुपये की कीमत के टीके लगाए गए हैं।
