Select Language :

Home » देश » …तो नहीं सुधरेगा पाकिस्तान: फिर शुरु हुई जम्मू कश्मीर व पंजाब में फिर ड्रोन हमले व फायरिंग

…तो नहीं सुधरेगा पाकिस्तान: फिर शुरु हुई जम्मू कश्मीर व पंजाब में फिर ड्रोन हमले व फायरिंग

LP Live, New Delhi: भारत और पाकिस्तान के युद्ध विराम लागू होने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। मसनल आपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी के राष्ट्र को संबोधन और दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत के बाद सोमवार की रात को फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकतें शुरु कर दी।

How to Make a News Portal

सोमवार की रात होते ही जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से फिर से जोरदार फायरिंग की गई है और आसमान में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन लगातार देखे जा रहे हैं। हालांकि भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब देते हुए कुछ ड्रोन को हवा में ही मार गिराया है। उधर पंजाब के अमृतसर में फिर ड्रोन देखे गये और होशियारपुर-जालंधर में हुए कई धमाके होने की खबर आ रही है। इस कारण कई जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। तनावपूर्ण माहौल को देखते माता वैष्णो देवी ट्रैक पर भी लाइट बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युद्ध विराम के बावजूद जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन हमले शुरु हो गये और अखनूर में गोलीबारी की सूचना से पूरे शहर को ब्लैक आउट कर दिया गया है। सांबा से मिली सूचना के अनुसार ड्रोन अटैक होने के बाद सांबा में ब्लैक आउट हो गई है। अखनूर के अंतर्गत प्रगवाल सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और इसके बाद वहां गोलाबारी हुई है।

पंजाब में भी ड्रोन हमले व धमाके
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार की रात में फिर पंजाब के न्यू अमृतसर में ड्रोन हमले होते देखे जा रहे है। वहीं अमृतसर जिला प्रशासन ने अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया है। हालांकि,अभी तक किसी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी ने ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि नहीं की है। सोमवार रात 9 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर भी ब्लैकआउट होने के बाद दिल्ली से अमृतसर एयरपोर्ट पर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रास्ते से ही डायवर्ट कर दी गई। यह फ्लाइट रात 09:10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरनी थी। इसके बाद इसे बठिंडा से ही डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, होशियारपुर के संवाददाता से मिली सूचना के अनुसार सायरन के बाद जिले में बलैकआउट किया गया है। होशियारपुर के उच्ची बस्सी में चार से पांच धमाके सुनाई देने की सूचना है। वहीं एहतियात के तौर पर जालंधर के कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई हैं। सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। इस इलाके में ड्रोन और यूएवी दिखने की सूचना मिली है, जिनकी पुष्टि की जा रही है। जालंधर के सूरानस्सी इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी गई है। सूरानस्सी इलाके में ही सेना का आयुद्ध भंडार है। इससे पहले भी दो बार सुरान्नसी इलाके में ड्रोन और यूएवी से हमला किया गया था, जिसे सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था।

दोनों देशों के डीजीएमओ की वार्ता
सोमवार को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने निरंतरता और प्रतिबद्धता के साथ सीमा (एलओसी-आईबी सहित) पर एक भी गोली न चलाने और एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामकता के साथ कोई प्रतिकूल कदम न उठाने के मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों देशों ने तय किया कि भारत-पाकिस्तान सीमा और अग्रिम मोर्चों से सैन्य जमावड़े जैसे जवानों की तादाद घटाने के लिए तत्काल कदमों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 1 2 3 5
Total views : 89553

Follow us on