Select Language :

Home » देश » राष्ट्र को संबोधन में बोले पीएम मोदी: पाक से अब केवल आतंकवाद व पीओके पर ही होगी बात!

राष्ट्र को संबोधन में बोले पीएम मोदी: पाक से अब केवल आतंकवाद व पीओके पर ही होगी बात!

भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के हमलों का दिया मुहंतोड़ जवाब, आतंकी और अनेक सैन्य ठिकाने किये नष्ट
LP Live, New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए साफ कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने झूठ और आतंक के नेटवर्क से खुद को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। वहीं उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ चलाए गये आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत की पराक्रमी सेनाओं, हमारी खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों के साथ हर भारतवासियों के संयम को सलाम किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भारतीय सेनाओं ने आतंकवादी ठिकानों और पाक के हर हमले को नेस्ताबूत करने वाले शौर्य तथा देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान से अब बात होगी तो पीओके को लेकर होगी और हर आतंकी हमला युद्ध मानकर उसका इससे भी आक्रमक रुप में जवाब दिया जाएगा।

How to Make a News Portal

प्रधानमंत्री ने हमने सिर्फ रक्षा नहीं की, हमने आक्रामक रणनीति अपनाई और दुश्मन को उसी की धरती पर करारा जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने आतंकवाद की जड़ों को हिला दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ गया है, क्योंकि उसने लगातार आतंक को पनाह दी और भारत के खिलाफ उसका इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज़ सैनिकों ने पाकिस्तान की हर गोली का, हर घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर इसका प्रमाण है कि भारत अब पहले की तरह चुप नहीं बैठता। मोदी ने कहा कि आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने उल्टा भारत पर ही हमला शुरू कर दिया। उसने हमारे स्कूल, कॉलेज, गुरुद्वारे, मंदिर और आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। हमारे सैन्य ठिकानों पर भी हमले किए गए, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने कैसे तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। भारत की तीनों सेनाएं, वायुसेना, थलसेना और नौसेना, हमारे सीमा सुरक्षा बल, भारत के अर्द्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है और भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं। वहीं कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा तथा हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

पाक से अब आतंकवाद व पीओके पर ही होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि वह आज विश्व समुदाय को भी कहेंगे कि हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही बात होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके पर ही होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से जब यह भरोसा दिलाया गया कि अब उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस नहीं होगा, तभी भारत ने उस पर विचार किया। उन्होंने दोहराया कि भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई केवल स्थगित की है, समाप्त नहीं। आने वाले समय में पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर परखा जाएगा कि वह कैसा रवैया अपनाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वह घिनौना सच देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। राज्य प्रायोजित आतंकवाद का यह बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

आतंकवाद के खिलाफ हमारी एकजुटता सबसे बड़ी शक्ति
उन्होंने कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता हमारी सबसे शक्ति होगी। निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर (आतंकी ठिकानों) का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी और आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहन और बेटियों के माथों से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

हमने पाक के सीने पर किया वार
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी तो सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने उसके सीने पर वार किया। भारत के ड्रोन्स और मिसाइलों ने सटीक हमला कर पाकिस्तान के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया। तीन दिनों की कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया, जिसका उसे अंदाजा नहीं था। इसके बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगाने लगा। बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया। तब तक भारत आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को बड़े स्तर पर तबाह कर चुका था और कई आतंकियों को मार गिराया गया था। इस युद्ध विराम में किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं है और पाक के साथ भारत ने अपनी शर्तो पर सहमति बनाकर युद्ध विराम किया है।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 1 2 3 3
Total views : 89548

Follow us on