Operation Sindoor: मोदी सरकार का पाकिस्तान पर सरप्राइज अटैक, जानिये हमले के 9 ठिकाने
भारतीय सेना को आपरेशन में मिल शतप्रतिशत कामयाबी


LP Live, New Delhi: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने Operation Sindoor के जरिये पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। 6-7 मई की रात 1.05 से 1:30 बजे तक आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों के हमले करके भारत ने पाकिस्तान पर औचक वार करके उनकी नींद ही उड़ा दी।
पाकिस्तान को नहीं मिला संभलने तक का मौका:
जब भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया, तब पाकिस्तान सोच रहा था कि अब शायद पानी की किल्लत होगी, लेकिन उसे क्या पता था कि सूखे का डर लेकर बैठे पाकिस्तान को भारत बाढ़ जैसा झटका देने वाला है। और अब ऑपरेशन सिंदूर भी इसी का उदाहरण बन गया है। इसकी पूरी तैयारी मॉक ड्रिल की आड़ में की गई। 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल का ऐलान हुआ, लोग तैयारियों में लगे रहे। पाकिस्तान भी यही समझ बैठा कि भारत सिर्फ प्रैक्टिस कर रहा है। लेकिन हकीकत में मॉक ड्रिल तो बस एक बहाना था, असली खेल ऑपरेशन सिंदूर था, जो आधी रात को खेला गया, और खेल ऐसा कि पाकिस्तान संभल भी नहीं पाया।

आतंकियों के 9 ठिकानों पर किया हमला:
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन 9 ठिकानों को टारगेट किया, उनमें बहावलपुर, जो जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है, मुरीदके, जहां लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा अड्डा है, और गुलपुर, जहां से पुंछ और तीर्थयात्रियों पर हुए हमलों की योजना बनी थी। इसके अलावा सवाई (POJK के तंगधार सेक्टर में), बिलाल (जैश का लॉन्चपैड), कोटली (लश्कर का कैंप), बरनाला कैंप, सरजाल कैंप और महमूना कैंप भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ये सभी ठिकाने या तो आतंकियों के प्रशिक्षण केंद्र हैं या हमलों की प्लानिंग और लॉन्चिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
