
LP Live, Muzaffarnagar: सपा सांसद इकरा हसन द्वारा हिंदुओं पर दिए गए कथित विवादित बयान के विरोध में शिव सेना कार्यकर्ताओं के मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में सोमवार को शिव चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता इकरा हसन का पुतला फूंकने की सूचना पर शिव सैनिक एकत्रित हुए तो पुलिस बल से उनकी तीखी झड़प हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए प्रदर्शनकारियों से पुतला छीन लिया, जिससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खीचतान हुई। लोकेश सैनी ने कहा कि सपा सांसद इकरा हसन का बयान हिंदू समाज का अपमान है। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो शिव सेना कार्यकर्ता हर जगह विरोध प्रदर्शन करेंगे। शिव सेना कार्यकर्ताओं का कहना था कि इकरा हसन ने हाल ही में हिंदुओं को आतंकवादी
बताकर उनके गौरव को ठेस पहुंचाई है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




 
								


 
															 
				






 Total views : 87466
 Total views : 87466