मुजफ्फरनगर में मिलेगी लीवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी की ओपीडी सेवाएं


LP Live, Muzaffarnagar: नोएडा के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मुजफ्फरनगर के फ्लोरेंस मल्टीस्पेशलिटी गैस्ट्रो एंड लिवर हॉस्पिटल में लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी ओपीडी सेवाएं शुरू की है।इस पहल का उद्देश्य मुज़फ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को अत्याधुनिक लिवर देखभाल सुविधाएं उनके नज़दीक उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें विशेषज्ञ परामर्श और प्री-ट्रांसप्लांट मूल्यांकन की सुविधा मिल सके।
यह ओपीडी सेवा मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के लिवर ट्रांसप्लांट एंड सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. केआर वासुदेवन की उपस्थिति में शुरू की गई। डॉ. वासुदेवन हर महीने के चौथे मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विभाग के डायरेक्टर डॉ. केआर वासुदेवन ने कहा, “हमें यह सेवा मुज़फ्फरनगर में शुरू करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है। लिवर ट्रांसप्लांट और एचपीबी सर्जरी से जुड़ी यह विशेष ओपीडी सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि मरीजों को समय पर विशेषज्ञ देखभाल मिल सके और उन्हें परामर्श के लिए मेट्रो शहरों की बार-बार यात्रा करने की आवश्यकता न पड़े। हमारा उद्देश्य उन्नत इलाज विकल्पों को अधिक सुलभ बनाना है। हमारे पास एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी एवं रेडिएशन थेरेपी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सुविधाएं हैं, जो मरीजों को घर के पास ही उच्च स्तरीय इलाज प्रदान करती हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारी ओपीडी सेवाएं संपूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं – जिसमें रोकथाम से लेकर जटिल सर्जरी तक सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। हमारा लक्ष्य समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण में सकारात्मक बदलाव लाना है, और यह ओपीडी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
मुज़फ्फरनगर के द्वारिकापुरी स्थित फ्लोरेंस मल्टीस्पेशलिटी गैस्ट्रो एंड लिवर हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, मालिक एवं निदेशक डॉ. अजय तोमर ने कहा “हम मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा के साथ इस सहयोग के लिए अत्यंत आभारी हैं। लिवर ट्रांसप्लांट और एचपीबी सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत से हमारे मरीजों को उनके घर के नज़दीक विश्वस्तरीय देखभाल मिलेगी। यह हमारे क्षेत्र में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ओपीडी सेवा मैक्स हॉस्पिटल की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत वह अपनी पहुंच का विस्तार कर समाज के हर वर्ग तक उन्नत एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।
