पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली कूच करेंगे सरकारी कर्मचारी, अटेवा का हुआ विस्तार


LP Live, Muzaffarnagar: अटेवा मुजफ्फरनगर की एक बैठक रविवार को विकास भवन में हुई, जिसमें एक मई 2025 को अटेवा, एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली मंच) द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर नई पेंशन योजना के विरोध में प्रदर्शन करने पर सहमति बनी। इस विशाल राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को सफल बनाने में सभी विभागों के केंद्र व राज्य कर्मचारी, अधिकारियों को शामिल करने पर जोर दिया गया। इस दौरान अटेवा के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई है।
मुजफ्फरनगर के विकास भवन भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता रामरतन ने की। अटेवा जिलाध्यक्ष प्रीतवर्धन शर्मा ने बताया कि जिले के सभी प्रमुख विभागीय संगठन शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, सिंचाई, पंचायतीराज, प्रशासन, जीएसटी, आयकर, लोक निर्माण, नगर निकाय, तकनीकी सेवा आदि के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुजफ्फरनगर से अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी व अधिकारी एक मई को दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सरकार से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने की अपनी मांग को बुलंद करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अटेवा जिलाध्यक्ष प्रीत वर्धन शर्मा, विजय त्यागी, अरविंद मलिक, राहुल चौधरी, संजीव बालियान, फरूख हसन, यशपाल अरोरा, रमेश चंद, विशाल भारद्वाज, मधु सैनी, सार्थक शर्मा, कपिल शर्मा, संजय राठी, प्रशांत शर्मा, प्रियंक देव, सोमपाल, सुभाष यादव, , रोशन लाल, राजन कुमार, विजय यादव, नवनीत सिंह, संजीव जावला, कुलविंदर सिंह, राम सिंह, दीपक, आदेश शर्मा आदि शिक्षक, कर्मचारी और सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अटेवा की कार्यकारिणी में जुडे इन विभागों के कर्मचारी: अटेवा की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें बेसिक शिक्षा से पुष्पेंद्र चौधरी को जिला कैडर प्रभारी, संगीता जावला को जिला महिला प्रभारी, माध्यमिक शिक्षा से डा. दीपक कुमार गर्ग और सिंचाई विभाग से संदीप तोमर को जिला उपाध्यक्ष, सुनील पंवार को जिला मीडिया प्रभारी, वाणिज्य कर विभाग से अनिल कुमार सिंह को जिला सोशल मीडिया प्रभारी, विकास प्राधिकरण से अनिल कुमार व माध्यमिक से अमित कुमार उपाध्याय व उच्च शिक्षा से मदन पाल को जिला संगठन मंत्री, प्रदीप कुमार नागर को जिला आईटी सेल प्रभारी, विकास भवन से कुलवंत सिंह को जिला संयुक्त मंत्री, आइटीआई से रामनिवास और उच्च शिक्षा से डा. सहदेव, नगर पालिका से आकाशदीप व नितिन कुमार, बेसिक शिक्षा से अबुल हसन को सदस्य जिला कार्यकारिणी के सदस्य, नीलम मलिक को ब्लॉक प्रभारी महिला प्रकोष्ठ बघरा, गरिमा राठी और अंजू वर्मा को जिला सह प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, रविन्द्र सिंह को जिला संगठन मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया।
