उत्तर प्रदेश
एक करोड़ की बिजली चोरी मामला: जेई के बाद एसडीओ भी सस्पेंड
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के सूजडू बिजली घर क्षेत्र में एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में पकडी गई एक करोड़ से अधिक की बिजली चोरी मामले में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने क्षेत्र के एसडीओ प्रवण चौधरी को भी सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई की जद में पहले ही दो जेई और दो टेक्निकल स्टाफ आकर सस्पेंड हो चुके है। मेरठ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमेटिड के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गोपनीय सूचना रात में विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-3 मुजफ्फरनगर में चल रही प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर छापा मारा गया था।
वहां वि्रुत मीटर की इनकमिंग केबल में कट कर बड़ी चोरी और मीटर में रिपोट डिवाइस लगी मिली थी। विद्युत महाप्रबंधक ने जांच के बाद जेई राजेश कुमार और अंजनी सहित टैक्निकल स्टाफ शाहनवाज व जेएमडी भरत कुमार को निलंबित किया था। कार्यवाही आगे बढ़ी तो जद में एसडीओ प्रणव चौधरी भी आ गए। प्रणव चौधरी के निलंबन के आदेश भी शनिवार शाम जारी हो गए। वह कई वर्षों से इसी क्षेत्र में जमे थे। अधीक्षण अभियंता विद्युत एसके अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पकड़ी गई बिजली चोरी में एसडीओ प्रणव चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।