रविवार को भी खुले स्कूल, बसंत पचंमी पर हुआ हवन-पूजन
LP Live, Muzaffarnagar: नगर के स्कूलों में बसंत पचंमी का पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मना। रविवार को भी विद्यालय खुले और हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
एमजी पब्लिक स्कूल में हवन के बाद हुई प्रतियोगिता
शहर के एमजी पब्लिक स्कूल के विद्यालय के प्रांगण में रितुराज बसंत का पूर्ण आस्था और उल्लास से परिपूर्ण वातावरण के बीच आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय परिसर में हवन का आयोजन किया गया। इससे पहले ज्ञान और कला की प्रतीक देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। हवन के उपरांत विद्यालय में बालिकाओं का भी पूजन कर तिलक करते हुए उनको मिष्ठान्न वितरित किया गया।
एमजी पब्लिक स्कूल में रितु परिवर्तन और देवी सरस्वती के पूजन के पर्व बसंत पंचमी पर आस्था और उल्लास का वातावरण नजर आया। पूरा प्रांगण पतंग और बंदरवार से सजाते हुए आकर्षक साज सज्जा की गई थी। रविवार को सवेरे विद्यालय प्रांगण में हवन हुआ। इसमें मुख्य यजमान के रूप में प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ जनकल्याण की प्रार्थना के साथ आहुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के मूर्ति के सक्षम दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी ने हवन में प्रतिभाग किया और आरती की। सभी पीले वस्त्रों को धारण कर कार्यक्रम में शामिल हुए और देश-प्रदेश की उन्नति और जन कल्याण के भाव के साथ मां सरस्वती का पूजन किया। इसमें छात्र-छात्राओं के बीच पतंग सज्जा प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग, कविता लेखन और भजन प्रतियोगिता भी कराई गई। सभी में बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। अंत में उन्होंने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन के लिए मां सरस्वती से कामना की। सभी को मीठे पीले चावल का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
वैदिक पुत्री पाठशाला नई मंडी में हुआ कार्यक्रम
नई मंडी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला में भी रविवार के लिए विद्यालय में शिक्षिकाएं व स्टाफ पहुंचा। प्रधानाचार्या राजेश कुमारी ने बताया कि बसंत पचंमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र की द्वीप प्रज्जवलन कर पूजा हुई। इस दौरान स्कूल में हवन हुआ, जिसमें शिक्षकों व छात्राओं ने आहुति दी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान स्कूल की छात्राएं और स्टाफ मौजूद रहा।
चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में भी हुई पूजा
नगर के फ्रेंडस कालोनी स्थित चिल्ड्रन एकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर पांचाल ने सीनियर विंग में दीप प्रज्वलित किया और बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा आज हम यहां बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर एकत्र हुए हैं। बसंत पंचमी का पर्व हमें न केवल मौसम के बदलाव का अहसास कराता है, बल्कि यह ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा का दिन भी है।
उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने जूनियर विंग में दिप प्रज्वलित किया व सरस्वती माँ का श्रंगार कर सभी को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा बसंत पंचमी का पर्व हमारे जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करता है। यह दिन हमें न केवल मौसम के परिवर्तन का अहसास कराता है, बल्कि यह हमारे आंतरिक विकास और मानसिक शांति की ओर भी मार्गदर्शन करता है। संत पंचमी हमें यह सिखाती है कि जैसे बसंत ऋतु में फूल खिलते हैं, वैसे ही हमें अपने जीवन में हर दिन कुछ नया सीखने और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इस दिन को हम अपने लक्ष्य की ओर एक कदम और बढ़ने के रूप में मानते हैं। हम सब मिलकर इस दिन को ज्ञान, प्रेम और सकारात्मकता से भरा हुआ बनाएं और अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हों।
बच्चो ने निबंध लेखन , कविता लेखन , पोस्टर मेकिंग,क्राफ्ट मेकिंग में पतंग आदि जैसे कलाकृतिया प्रस्तुत किय। मधुर तान, आई झूम के बसंत, रंग बसंतीआदि गानो पर बच्चो ने सुंदर प्रस्तुत की।बच्चे लाल -पिले पोशाकों में सरसो और गुलाब जैसे लग रहे थे। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा ।