खंड शिक्षा अधिकारी ने कराए एआरपी से निरीक्षण, वेतन कटौती पर शिक्षकों ने खोली पोल


LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एआरपी से ही अपने निरीक्षण की औपचारिकता पूरी कराने में लग गए हैं। दिसंबर महीने में खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक के निरीक्षणों में 22 शिक्षकों को अनुपस्थित दिखाते हुए उन्हें वेतन कटौती के नोटिस दिए गए। इस नोटिस पर शिक्षकों ने बीएसए से मिलकर अनुपस्थित दर्शाने वाली तिथि पर पूरे दिन विद्यालय में होने की स्थिति से अवगत कराया है और खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण आख्या को झूठा बताते हुए झूठे निरीक्षण चढ़ाने पर सवाल खड़े किए।
गलत अनुपस्थित दर्ज करने के नोटिस पर बीएसए से मिले शिक्षक
बेसिक शिक्षा विभाग में बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी सहित कार्यालय में तैनात जिला समन्वयक को विद्यालयों में निरीक्षण का टारगेट दिया गया है। टारगेट पूरा करने के लिए यह सभी विद्यालय का निरीक्षण करते हुए आनलाइन पोर्टल पर निरीक्षण को अपडेट करते हैं, लेकिन जिले में लंबे समय से एक ही ब्लाक में जमे कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों ने इस काम को बैठकर करने का रास्ता खोज लिया है। ब्लाक स्तरीय अधिकारी होने का दबाव बनाते हुए एआरपी से ही अपने निरीक्षण की खानापूर्ति कराई जा रही है। इसकी एक बानगी दिसंबर के निरीक्षण में 22 शिक्षकों की अनुपस्थिति आनलाइन पोर्टल पर दिखने पर सामने आई है। इसमें बघरा ब्लाक के नरोत्तमपुर विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रद्युमन कुमार को खंड शिक्षा अधिकारी संजय भारती के निरीक्षण में अनुपस्थित चढ़ाया गया है। शिक्षक के पास वेतन कटौती का नोटिस पहुंचा तो वह बीएसए से मिला और उक्त दिन खंड शिक्षा अधिकारी के विद्यालय नहीं पहुंचने और खुद को पूरा दिन विद्यालय में होने की जानकारी दी। उक्त दिन एआरपी के निरीक्षण की जानकारी भी दी गई। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। इसी प्रकार के मामले दो अन्य शिक्षकों के भी हैं, जिसके लिए वह उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराने की बात कर रहे हैं।

इन 22 शिक्षकों को मिला वेतन कटौती का नोटिस
दिसंबर में हुए निरीक्षणों में 22 शिक्षकों को पोर्टल पर अनुपस्थित दर्शाया है, जिन्हें वेतन कटौती के आदेश दिए गए हैं। इसमें खूशबू गोयल, संजय कुमार, प्रद्युमन कुमार, संध्या कुमारी, शाहजेब अखतर, कहकशा खातून, प्रभा देवी, अरुण कुमार, अफशाना, रीना, शालिनी त्यागी, तरुण कुमार, अकिल अहमद, समर जहां, पारुल वशिष्ठ, मौ. गुलफाम, शैली गोयल, शाह आलम, विनंस जैदी, प्रियंका गुप्ता, अमित कुमार, रिशू कुमारी शामिल है।
बोले बीएसए…
दिसंबर महीने के निरीक्षण में वेतन कटौती के नोटिस पर एक शिक्षक मिले थे, जिन्होंने उपस्थित रहने वाले दिन अनुपस्थित दर्शाने की शिकायत की है। खंड शिक्षा अधिकारी से इस मामले में जानकारी करेंगे। विद्यालय खुलने पर मामले की जांच की जाएगी।
संदीप कुमार, बीएसए मुजफ्फरनगर
