फल्गु तीर्थ: 23 दिसंबर से शुरु होगा फल्गु लोक कला महोत्सव
पुंडरी के विधायक सतपाल जाम्बा करेंगे शुभारंभ


तीन दिवसीय महोत्सव में बिखरती नजर आएंगी लोक संस्कृति एवं लोक साहित्य की छटाएं
LP Live, Kaithal: हरियाणा के सुप्रसिद्ध फल्गु तीर्थ पर 10वें फल्गु लोक कला महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 23 दिसंबर को हरियाणवी लोकनृत्य कार्यक्रम के साथ शुरु होगा, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पुंडरी के विधायक सतपाल जाम्बा करेंगे। महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के प्रसिद्ध लोक कलाकार महाबीर गुड्डू करेंगे।
कैथल जिले के फरल गांव स्थित फल्गु तीर्थ पर हरियाणा सरकार और फल्गु मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक होने वाले 10वें फल्गु लोक कला महोत्सव का की जानकारी देते हुए फल्गु मंदिर सुधार समिति के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन के पहले दिन 23 दिसंबर को हरियाणवी लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूंडरी विधायक सतपाल जाम्बा, अध्यक्ष के रूप में हरियाणा कला परिषद् के पूर्व अतिरिक्त निदेशक पद्मश्री महाबीर गुड्डू शामिल होंगे। हरियाणवी लोकनृत्य कार्यक्रम में राजकुमार समूह के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
लोक गायन कार्यक्रम
दिनेश शर्मा ने बताया की 24 दिसंबर को हरियाणवी लोकगायन कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक राजबाला बहादुरगढ़, चंद्र कुमार गौड़, आरती जांगड़ा , प्राची सोहल हरियाणवी रागनियों की प्रस्तुति देंगे। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा के ओ.एस.डी. रहे एच. सी. एस. अमरजीत सिंह शामिल होंगे, जबकि अध्यक्षता गांव फरल के शिक्षाविद् रूप चंद करेंगे। लोकगायन कार्यक्रम में दिल्ली से वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं समाजसेवी आनंद ठाकरान विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

महोत्सव का कवि सम्मेलन
महोत्सव के अंतिम दिन 25 दिसंबर को हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉक्टर चंद्र त्रिखा के सान्निध्य में आयोजित आयोजित हरियाणवी मखौल और कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कैथल के सुप्रसिद्ध समाज सेवी सुभाष गर्ग और अध्यक्ष के रूप में विख्यात समाजसेवी एवं वरिष्ठ साहित्यकार जयभगवान सिंगला शिरकत करेंगे। जबकि दयाल सिंह कॉलेज करनाल की प्राचार्या आशिमा गक्खड़ विशिष्ट अतिथि रहेंगी। इस कार्यक्रम में शिमला से वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार शर्मा, दिल्ली से प्रसिद्ध पत्रकार अशोक कुमार और वीरेंद्र कुमार विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे। दिनेश शर्मा ने बताया कि साहित्य सभा कैथल के प्रधान अमृतलाल मदान और उप प्रधान कमलेश शर्मा का कवि सम्मेलन के मार्गदर्शन के रुप में विशेष सहयोग रहा है।
मंच पर होंगे ये कवि एवं कलाकार
हास्य मखौल और कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों और कलाकारों में वरिष्ठ हास्य-व्यंग्य कवि महेंद्र अजनबी, सुप्रसिद्ध हास्य कवि मास्टर महेंद्र , गज़लकार ईश्वर गर्ग, हरियाणवी कवि रिसाल जांगड़ा, हास्य कवि तेजिन्द्र, हास्य कलाकार मोहन दलाल, संजीत कौशिक और रेणु दुहन भाग लेंगे। महोत्सव में कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। शर्मा ने लोककला महोत्सव के आयोजन में सहयोग के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग का आभार जताया है। उन्होंने सभी क्षेत्र-वासियों से तीन दिवसीय उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया।
