बीएसए का कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सहित परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण


LP Live, Muzaffarnagar: चरथावल के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित विद्यालयों को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व स्टाफ का आवश्यक निर्देश दिए। कई शिक्षक व स्टाफ अवकाश पर मिले।
बीएसए संदीप कुमार ने प्राथमिक विद्यालय अमीगढ़ के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका अनुराधा सिंह बाल्य देखभाल अवकाश पर मिली। शिक्षा मित्र ललिता अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में नामांकित कुल 30 बच्चों के सापेक्ष 26 बालक बालिकाएं ही उपस्थित मिले। अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाए गए बालक-बालिका शौचालय, स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल व हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में हैं। वहीं, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमीगढ़ के निरीक्षण में कुल स्वीकृत पदों के सापेक्ष वार्डन सहित तीन पूर्णकालिक शिक्षिकाए, एक अंशकालिक शिक्षिका व चपरासी उपस्थित मिले, पूर्ण कालिक शिक्षिका श्वेता देशवाल, मुख्य रसोईया गीता शर्मा व नरेंद्र कुमार चौकीदार आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। प्रिया रानी पूर्णकालिक शिक्षिका अवैतनिक अवकाश पर हैं। कुल पंजीकृत 50 छात्राओं के सापेक्ष 46 छात्राएं उपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय चरथावल नंबर 2 के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका मंजू त्यागी अवकाश पर मिली। प्रवीण कुमार सहायक अध्यापक चिकित्सा अवकाश पर पाए गए व कार्यरत अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में नामांकित कुल 243 बच्चों के सापेक्ष 199 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय चरथावल नंबर-1 के निरीक्षण के समय स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में पंजीकृत कुल 241 बच्चों के सापेक्ष 202 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। इसके बाद बीएसए ने ब्लाक संसाधन केंद्र चरथावल का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ सहायक मुकुल कुमार, नेहा पाल, पवन देव कार्यालय सहायक आकस्मिक अवकाश पर मिले। प्रबंध पोर्टल पर फीडिंग कार्य, यू डाइस के अंतर्गत टीचर्स प्रोफाइल एवं स्कूल प्रोफाइल्स एवं बुक्स की फीडिंग के कार्य को पूर्ण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। क्षेत्र में बीएसए के निरीक्षण से शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ में हडकंप रहा।
