जयंत चौधरी ने पाल समाज को दे दिया साइलेंट जवाब, दिनभर रहा उनके आवास पर डेरा
भाजपा नेता मिथलेश पाल और लोकदल से रामनिवास पाल टिकट के लिए दिल्ली में जमे रहे। शाम तक भी मिलने नहीं आए जयंत चौधरी।


LP Live, Muzaffarnagar/ New Delhi: मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए है, लेकिन अभी राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा का संयुक्त प्रत्याशी घोषित नहीं होने से हलचल तेज है। इसी हलचल के बीच पाल समाज से टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं के लिए टिकट मांगने सोमवार को मुजफ्फरनगर से सैंकड़ों लोग जयंत चौधरी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए। दिनभर वहीं डेरा डालकर रखा। RLD के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से आश्वसन मिलने के बाद देर शाम पाल समाज के लोग गाड़ियों से वापस जिले में पहुंचे, लेकिन जयंत चौधरी का समाज के सैंकड़ों लोगों ने नहीं मिलना बड़ा सवाल खड़ा करता है। इससे स्पष्ट है कि टिकट फाइनल कर दिया गया है, बस औपचारिक घोषणा बाकी है।
अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश पाल के नेतृत्व में सोमवार को जिलाध्यक्ष shiv kumar Pal के नेतृत्व में करीब 20 गाड़ियों में सवार होकर पाल समाज के लोग दिल्ली स्थित जयंत चौधरी के आवास के लिए रवाना हुए। टिकट की दावेदारी कर रही भाजपा नेत्री मिथलेश पाल सहित गांव बिलासपुर, खुजेड़ा, बेहड़ा, मोरना, मीरापुर आदि क्षेत्र के गांव से लोग करीब 11 बजे दिल्ली में आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आवास पर पहुंचे। काफी देर तक सभी पदाधिकारी वहां जयंत चौधरी के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक चंद त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश पाल, शिवकुमार पाल सहित अन्य लोगों ने मिलने पहुंचे। उन्होंने व समरपाल सिंह ने पाल समाज के पदाधिकारियों व समाज के लोगों के साथ वार्ता की। इस दौरान मिथलेश पाल को अपनी पार्टी की पूर्व विधायक होने के कारण निश्चित ही टिकट के नामों की सूची में शामिल होने का आश्वसन दिया। शाम तक जयंत चौधरी से मिलने के लिए समाज के लोग वहीं एकत्रित रहे, लेकिन शाम को त्रिलोक चंद त्यागी ने जयंत चौधरी के वहां नहीं आने की जानकारी देकर उनतक समाज के लोगों को संदेश पहुंचाने के बात बताई और निश्चित ही टिकट के लिए उनके द्वारा सुझाए गए नामों पर विचार करने की बात कही गई। इस दौरान ब्रहमप्रकाश पाल, शिवकुमार पाल, ओमप्रकाश पाल, अमरनाथ पाल, राजबीर चंदेल, ऋषिराज सोम, मोहित प्रधान, मनोज पाल, नरेंद्र सहित विभिन्न गांव के लोग मौजूद रहे।

अलग से पहुंचे रामनिवास पाल, जताया विरोध
सुबह पूर्व विधायक मिथलेश पाल को लेकर जयंत चौधरी के आवास पर पहुंचे अखिल भारतीय पाल महासभा के पदाधिकारी व ग्रामीण आरएलडी पदाधिकारियों से मिले। इसके पर आरएलडी के मीरापुर विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे रामनिवास पाल भी वहां पहुंच गए। उन्होंने मिथलेश पाल का नाम की चर्चा होने पर विराधे जताया। इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि उनका नाम आरएलडी के नेता अपनी पुरानी नेत्री के रूप में ले रहे है। पाल समाज अपने समाज के किसी भी व्यक्ति को टिकट देने की मांग कर रहा है।
जयंत चौधरी की सूची में मिथलेश पाल से आगे रामनिवास पाल: पाल समाज की झोली में टिकट देने को लेकर जयंत चौधरी की सूची में पहला नाम रामनिवास पाल का है। इसके पीछे का कारण रामनिवास पाल का रालोद का पदाधिकारी होना है। मिथलेश पाल भाजपा में होने की वजह से दूसरे नंबर पर है। रालोद के सूत्र बताते है कि पाल समाज से भी पहले टिकट अन्य समाज के खाते में जाने की पूरी उम्मीद है। लोकदल से पूर्व में मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष रहे पदाधिकारी का नाम पहले नंबर पर है। दिल्ली के सूत्र बताते हैं कि सांसद चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान भी टिकट की लाइन में बहुत नीचे चली गई है। उनसे पहले उनके समाज के ही दो अन्य नाम उपर है।
