श्रीराम कालेज के छात्रों ने छटका स्वर्ण पदक


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने छठी राष्ट्रीय आम्बेडकर खेल प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन कर अलग-अलग भार वर्ग में स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर राज्य एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
श्रीराम कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने अलग-अलग भारवर्ग में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 27 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक खेली गई छठी राष्ट्रीय अम्बेडकर खेल प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत ग्रेपलिंग पुरूष एवं महिला वर्ग की गी व नोगी स्टाईल प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर राज्य के साथ-साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों में तनु रानी, अनीता, लवली, प्रियम, आर्यन बालियान, अभिषेक कुमार, अक्षय कुमार, ने स्वर्ण पदक एवं शिवांग पुंडीर व अमन शांण्डिल्य ने रजत पदक जीता। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने खिलाडियों के महाविद्यालय आगमन पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, जगमेहर गौतम, संदीप राठी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डा. अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, तरुण तथा विश्वदीप कौशिक आदि मौजूद रहे।
