Muzaffarnagar: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए केवल 3 आवेदन, हुए इंटरव्यू
LP Live, Muzaffarnagar: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए देशभर से होने वाले आवेदनों में मुजफ्फरनगर से केवल तीन ही शिक्षिकाओं ने आवेदन करने की हिम्मत दिखाई है। शुक्रवार को डीआइओएस सहित चार सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदनकर्ताओं की फाइलों की जांच कर इंटरव्यू किए। स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की गई।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए इस वर्ष तीन महिला शिक्षिकाओं ने आनलाइन आवेदन किया है। इसमें एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल की प्रधानाचार्य डा. मृणाली अनंत, कुंवर जगदीश प्रसाद स्कूल की शिक्षिका वंदना शर्मा और परिषदीय स्कूलों में नगर क्षेत्र की एक ही प्रधानाध्यापिका ने पुरस्कार के लिए आवेदन किया था। शुक्रवार को आवेदनकर्ताओं को डीआइओएस कार्यालय में बनी चार सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी के सामने पहुंचकर रिपोर्ट को प्रस्तुत करना पड़ा। डीआइओएस राजेश श्रीवास, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह, डायट और बीएसएस कार्यालय से प्रतिनिधि सदस्यों ने तीनों आवेदनकर्ता शिक्षिकाओं की फाइल देखी। डीआइओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए मिले आवदेन की स्क्रीनिंग कर डीएम को रिपोर्ट दी गई है। डीएम स्तर से चयनित शिक्षिका की फाइल आगे प्रस्तुत होगी।