आनलाइन हाजरी का खुलकर विरोध, शिक्षकों का जबरदस्त प्रदर्शन
महिला शिक्षक संघ, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ सहित अन्य संगठन खुलकर आए विरोध में।


LP Live, Muzaffarnagar: परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति को को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया। सोमवार से शुरू होने वाली शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति प्रक्रिया पहले ही दिन आंदोलन की भेंट चढ़ी। विद्यालयों के अवकाश के बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों ने मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। महिला शिक्षक संघ सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मजिस्ट्रेट के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की प्रेरणा एप पर टेबलेट से उपस्थित सोमवार से लगानी थी। जिले में पहले दिन किसी भी विद्यालय में आनलाइन उपस्थित नहीं लगाई। पूर्व की भांति ही रजिस्टर में उपस्थिति लगी। आक्रोशित शिक्षकों ने छुट्टी के बाद कलेक्ट्रेट में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष वंदना बालियान ने कहा कि विभाग की यह व्यवस्था अव्यवहारिक है। शिक्षक-शिक्षिकाएं काफी दूरी से विद्यालय जाते हैं। बड़ी संख्या में विद्यालय देहात क्षेत्रों में अंदर तक जाते है, जहां जाने के लिए मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है। मोबाइलों के सिग्नल तक नहीं आते हैं। ऐसे में आनलाइन उपस्थिति संभव नहीं है। कहा कि प्रेरणा एप में ढेरों खामियां हैं। शिक्षकों द्वारा मजिस्ट्रेट परमानंद झा को दिए गए ज्ञापन में डिजिटल माध्यम की खामियां को दूर करने की मांग की। शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया। ज्ञापन देने वालों में महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष वंदना बालियान, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव बालियान, अनुज कुमार, देवेंद्र तोमर, सुबोध कुमार, शालिनी, मीरा शर्मा, ममता बालियान, रितु मलिक, वारिजा चौधरी, कुसुम मलिक, अमिता बालियान, संयोगिता चौधरी, चांदनी पांडे, पायल मालिक, रूबी चौधरी, राधा, प्रियंका, दीपक, श्वेता वर्मा, रश्मि वर्मा, उपासना त्यागी आदि मौजूद रहे।
