उत्तर प्रदेश
SSP ने चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर
LP Live, Muzaffarnagar: एसएसपी अभिषेक सिंह ने लापरवाही बरतने पर दो चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया है। हालांकि उनके स्थान पर अभी किसी को तैनाती नहीं दी गयी है।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने भोपा थाने की शुक्रताल चौकी पर तैनात प्रभारी महेन्द्र गौतम व खतौली थाने की मंडी चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों चौकी प्रभारियों के खिलाफ आमजन से लगातार व्यवहार खराब होने की शिकायत मिल रही थी। इसी कारण दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
