वायु प्रदूषण को लेकर पांच पेपर मिलों को चेतावनी


LP Live, Muzaffarnagar: वायु प्रदूषण फैलाने की शिकायतों पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनपद के पांच पेपर मिलों को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या व्याप्त हो रही है। जिससे क्षेत्र वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जनपद मेंं वायु की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। पेपर मिलों की चिमनी से निकलने वाला धुआं वातावरण में वायु प्रदूषण फैला रहा है। डीएम वार रूम पर नगर के भोपा और जानसठ रोड़ पर संचालित पांच पेपर मिलों के विरुद्ध वायु प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सिद्धबली पेपर मिल, सिल्वरटोन पेपर्स मिल, संचालित ओरिएंटल पेपर मिल, शक्ति क्राफ्ट एवं टिश्यूज तथा महालक्ष्मी पेपर मिल को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि नोटिस जारी कर सभी पेपर मिल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि उद्योग से जनित फ्लू गैस उत्सर्जन का उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होना चाहिए। साथ ही निर्देश दिया है कि वायु प्रदूषण नियंत्रण संयंत्रों का सतत संचालन परिवेशीय वायु गुणवत्ता मानकों के अनुरूप रहे। बायलर से जनित राख का निस्तारण भी सुरक्षित एवं वैज्ञानिक तरीके से किया जाए। ताकि आसपास के वातावरण पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। बायलर चलाने में सीएक्यूएम से अनुमन्य ईंधन का ही प्रयोग किया जाए। क्षेत्रीय अधिकारी ने निर्देशों का पालन कर एक सप्ताह के भीतर विभाग को अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने को कहा है।
