श्रीराम कॉलेज के 8 छात्र-छात्राओं को मिला गोल्ड मैडल


LP Live, Muzaffarnagar: माँ शाकुम्भरी विश्विद्यालय सहारनपुर के पहले दीक्षांत समारोह के अवसर पर श्रीराम कॉलेज के 8 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये गए।
मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के प्रथम दीक्षान्त समारोह में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के 8 विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमति आनन्दीबेन पटेल, तथा कुलपति प्रो0 एचएस सिंह ने विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के अलग-अलग संकायों के 60 अन्य विद्यार्थियों ने सूची में स्थान प्राप्त कर संस्थान एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।

इन्हें मिला गोल्ड मैडल: विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के एमएफए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम के छात्र अनमोल त्यागी (92.35 प्रतिशत), शारीरिक शिक्षा विभाग के एम0पी0एड पाठयक्रम की छात्रा वैशाली बालियान (91.38 प्रतिशत), ललित कला विभाग के एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम की छात्रा श्रेया अग्रवाल (91.10 प्रतिशत), एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम के छात्र मौ0 खालिद (89.95 प्रतिशत), पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमएजेएमसी की छात्रा स्नेहा शर्मा ने (85.25 प्रतिशत), एमएससी होमसाइंस (होम मैनेजमेंट) पाठयक्रम की छात्रा काजल (83.35 प्रतिशत) शिक्षा विभाग के एमएड पाठयक्रम की छात्रा शिवानी शर्मा (77 प्रतिशत) और ललित कला विभाग के एमएफए टैक्सटाईल डिजाईनिंग के छात्र अनिकेत पांडेय (74.55 प्रतिशत) ने सर्वाधिक अंकों को प्राप्त कर प्रथम मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त से सम्मानित किया।इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संकाय सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर सभी संकाय के विभागाध्यक्षों, डॉ0 मनोज धीमान, डॉ0 श्वेता राठी, डॉ0 रवि गौतम, डॉ0 प्रमोद कुमार, आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनायें दी।
