
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियों को जिले में अंतिम रूप दिया जा रहा है। कई वर्ष बाद बोर्ड परीक्षा का कंट्रोल रूम डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया है। परीक्षा की तैयारियों की बीच बुधवार को कंट्रोल रूम का ट्रायल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की गई है। कुछ केंद्रों पर कैमरों को लेकर आपत्तियां भी खड़ी हुई, जिनको लेकर केंद्र प्रभारियों को कैमरे दुरूस्त करने के निर्देश दिए है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा से पहले जनवरी में ही बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं को नकलविहीन करने के लिए सभी 72 केंद्रों को सीसीटीवी व वाइस रिकार्डर से जोड़ा गया है, जिसकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया है। बुधवार को डीआइओएस राजेश श्रीवास ने कंट्रोल रूम का स्टाफ के साथ ट्रालय किया। सभी केंद्रों के कैमरे व वाइस रिकार्डर की जांच हुई। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि कंट्रोल रूम में छह एलईडी लगाई गई है। एक एलईडी से 12 केंद्र जोड़े गए हैं। इन पर कर्मचारियों की तैनाती हुई है, जो परीक्षा के दौरान 24 घंटे केंद्रों पर निगरानी रखेंगे। ट्रालय के दौरान प्रधानाचार्य आशीष द्विवेदी, आशु राणा आदि मौजूद रहे।
Post Views: 106













Total views : 194850