रातभर जांच के बाद सुबह लगा 41 लाख जीएसटी चोरी का जुर्माना
LP Live, Muzaffarnagar: जीएसटी (वस्तु एवं कर विभाग) की एसआइबी टीम ने पुलिस बल के साथ बुढ़ाना के बड़ा बाजार स्थित कीटनाशक दवा व्यापारी के ठिकाने पर छापेमारी कर बड़ी जीएसटी चोरी पकड़ी है। 20 घंटे से अधिक समय चली जांच के बाद पेस्टीसाइड व्यापारी पर 41 की जीएसटी चोरी लगाई गई। पूर्ण धनराशि टीम ने मौके पर जमा कराने करा ली है।
मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में मंगलवार को जीएसटी विभाग की एसआईबी यूनिट के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश में टीम पहुंची थी। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बड़ा बाजार स्थित शिव शिड्स स्टोर पर सर्वे की प्रक्रिया शुरू की थी। इससे वहां का आधा बाजार बंद हो गया था। इस दौरान टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। टीम ने शिव शिड्स स्टोर के ठिकानों पर जांच शुरू कर बुधवार सुबह तक पूर्ण की। सर्वे जांच के दौरान किसी को अंदर-बाहर नही आने दिया। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि इस दौरान दुकान व गोदाम में मिली कीटनाशक दवाईयों की जांच की गई। दवाइयों के खरीद और बिक्री के बिलों की जांच की गई, जिसमें बड़ी जीएसटी चोरी मिली है। जब तक टीम जांच करती रही, वहां के व्यापारियों में दहशत रही। ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी जेएस शुक्ला ने बताया कि जांच पूर्ण हो गई है। बुधवार सुबह तक चली जांच के बाद 41 लाख रुपये की जीएसटी चोरी मिली है। पूर्ण धनराशि व्यापारी से मौके पर जमा कराई गई है।