Select Language :

Home » एजुकेशन » मुजफ्फरनगर में 36 स्कूलों के पास नहीं मान्यता, लगेगा जुर्माना

मुजफ्फरनगर में 36 स्कूलों के पास नहीं मान्यता, लगेगा जुर्माना

GovtSchoolCrisis

लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर।  जिले में संचालित अमान्य विद्यालयों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों की बेसिक शिक्षा विभाग ने ब्लाकवार सूची तैयार की है। जांच के दौरान नियमों के विपरीत चल रहे 37 स्कूलों को चिन्हित किया गया है।

 

सीडीओ को भेजी सूची, एक-एक लाख रुपये जुर्माने की तैयारी

विद्यालयों को बंद कराने के साथ जुर्माना लगाने के लिए सूची को सीडीओ के पास भेजा गया है, जिन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने की तैयारी है। सबसे ज्यादा अमान्य विद्यालय शाहपुर क्षेत्र से चिन्हित हुए है।
मुजफ्फरनगर बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जो बिना मान्यता लेकर क्षेत्रों में विद्यालयों को संचालन कराते है। क्षेत्र के बच्चों को दाखिला देकर अन्य विद्यालयों से संबंध स्थापित कर उनकी मार्कशीट तैयार कराकर बड़ा खेल करते है। ऐसे कई मामले पिछले कई वर्षों के बेसिक शिक्षा विभाग की फजीहत करा चुके हैं। बीएसए ने अपने सभी बीईओ से अमान्य स्कूलों की जांच कराने के बाद सूची मांगी है। जांच में स्पष्ट हुआ कि अधिकतर विद्यालय मान्यता लेना तो दूर आवासीय भवनों में चलाए जा रहे हैं।

 

यह है जिले के अमान्यता प्राप्त स्कूल

अमान्य स्कूलों में बघरा क्षेत्र से जामिया आयशा सिद्दीकी रजी स्कूल, होली एंजिल्स पब्लिक सैदपुरखुर्द, हाई माउंट पब्लिक स्कूल किनौनी, स्वामी द्वियानंद सरस्वती विद्यालय लडवा, सरस्वती बाल विद्या मंदिर लडवा, रतन विद्या मंदिर मौ. मार्डन, चौ. लक्मीराम ममोरियल स्कूल मौ. मार्डन, ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर मौ.पुर मार्डन, होली होम पब्लिक स्कूल बघरा, पूजा पब्लिक स्कूल चरौली, इंडियन एकेडमी कबीरपुर, डा. बीरआर अंबेडकर शिक्षा सदन करवाड़ा बघरा, जमिया इस्लामिया दारूल उलूम निरमानी, जीपी पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल कढ़ली खतौली, एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल खुसरोपुर, मदरसा इस्लामिया जामिया हिदायत चौकड़ा, केंडिड पब्लिक स्कूल, रोनी हरजीपुर, ग्रीन फिल्ड मार्डन पब्लिक स्कूल बिरालसी, गोल्डन पब्लिक स्कूल अकबरगढ़, माई विजन पब्लिक स्कूल हैबतपुर, नवजीवन पब्लिक स्कूल हैबतपुर, रविदास मंदिर स्कूल सिकंदरपुर, मदरसा असकरिया इमामबाड़ा सिकंदरपुर, ममता मैमोरियल स्कूल सिकंदरपुर, गुड बैलेज सिंकदरपुर जानसठ, आदर्श पब्लिक स्कूल जानसठ, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मीरापुर, मीरापुर पब्लिक स्कूल, यूके इंगलिश स्कूल मीरापुर, अथर्व पब्लिक स्कूल दाहखुडी जानसठ सहित चार जानसठ में बिना नाम के विद्यालय चिन्हित हुए है, जिन्हें नोटिस भेजा गया है। सीडीओ की संस्तुति के बाद मान्यता नहीं लेने वाले सभी पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने की तैयारी है।

 

बीएसए ने कहा-
सभी बीईओ से क्षेत्रों में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की सूची तैयार कराई है। जिले में ऐसे विद्यालय 36 मिले है, जिन्हें नोटिस जारी किया है। जुर्माना सहित अन्य कार्रवाई के लिए सीडीओ को सूची प्रेषित की गई है।
– संदीप कुमार, बीएसए मुजफ्फरनगर

 

 

अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष पर खिलाड़ी पुरस्कृत

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 6 3 3 5 9
Total views : 195028

Follow us on