
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों व घायलों को मुआवजा देने का किया ऐलान
लोकपथ लाइव, पणजी: बीती रात गोवा के उत्तर जिले के अर्पोरा गांव के नाइटक्लब में अचानक भड़की आग की चपेट में आकर कम से कम 25 लोगों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। इस भयंकर अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।


बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 12 बजे नाइटक्लब के किचन क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से ऐसा जोरदार धमाका हुआ कि देखते ही देखते तेजी के साथ आग पूरे क्लब परिसर में फैलती चली गई और आग लपटों व धुएं के कारण ज्यादातर लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नही मिल सका औ झुलसने व दम घुटने से कई लोगों की मौके पर ही जान चली गई। इस घटना में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।गोवा पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार के अनुसार स्थानीय लोगों के पुलिस को फोन पर गोवा पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार के अनुसार रात 12:04 बजे कंट्रोल रूम में घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं। आग को काफी मशक्कत के बाद काबू में लाया गया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच के आदेश दिये।

पीएम ने जताया शोक
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि अर्पोरा में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। पीएम मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर स्थिति की जानकारी भी ली है।












Total views : 141677