उत्तर प्रदेशशिक्षा

आज से शुरु हुई यूपी बोर्ड परीक्षाएं, मुजफ्फरनगर में 12 केंद्रो पर रहेगी अधिक निगरानी

Muzaffarnagar में बने 72 केंद्र, 16 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

LP Live, Muzaffarnagar:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी है। जिले में बने 72 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं कक्षा के 58,700 परीक्षार्थी। परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए 16 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
वहीं पांच जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनात की गई है। वहीं केंद्रों पर बाह्य व्यवस्था भी रहेंगे, जिनकी जवाबदेही कापियों और प्रश्नपत्रों की सुरक्ष को लेकर तय की गई है।  मुजफ्फरनगर में 12 परीक्षा केंद्रो को संवेदनशील घोषित किया गया है, जिन पर पुलिस और प्रशासन पल पल नजर रखेगा। यह केंद्र आउटर एरिया में है, जिसके चलते संवेदनशील बनाये गये है।

9 मार्च तक चलेगी परीक्षाएं: आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी केंद्रों पर अलर्ट जारी किया गया है। 10वीं कक्षा के लिए पंजीकृत 31,399 व 12वीं कक्षा के लिए पंजीकृत 27,301 परीकषारथयों के  लिए सभी 72 केंद्रों पर प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के 1730 शिक्षकों की लगी ड्यूटी
बोर्ड परीक्षा को लेकर विभाग ने तैयारी पूर्ण कर ली है,  72 परीक्षा केंद्रों पर 2800 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। इसमें 1730 बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button