

दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति अभिभाषण की भी है परंपरा
LP Live, New Delhi: 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र 24 जून से शुरु होने की संभावना है। नई सरकार के गठन के बाद पहले संसद सत्र में लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण और लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव की परंपरा रही है, जिसके बाद संयुक्त सदन की बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण की परंपरा भी पूरी होगी।
संसद सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ऐसी जानकारी देते हुए पहले ही बताया है कि 18वीं लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने के लिए संसद सत्र की शुरुआत 24 जून से होगी, जो तीन जुलाई तक चलेगा। इस सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होना है। इसके बाद संसद के पहले सत्र सत्र में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण की परंपरा भी है। सूत्रों के अनुसार इस सत्र के दौरान पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी और इसी दौरान लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप को पेश करेंगी। इस सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर का चयन किया जाना है।

तीसरी बार बनी राजग सरकार
लोकसभा चुनाव में भाजपानीत राजग ने पूर्ण बहुमत हासिल करके लगतार तीसरी बार केंद्र में सरकार का गठन किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत समूचे मंत्रिमंडल के सदस्यों ने अपने मंत्रालयों के कार्यभार भी ग्रहण कर लिये हैं। दूसरी ओर इस बार लोकसभा में विपक्षी दलों का मजबूत प्रतिनिधित्व नजर आएगा, जिसका मोदी सरकार के प्रति आक्रमक रुख रहने की संभावना है। लोकसभा में इस बार सरकार पर दबाव बनाने के लिहाज से विपक्ष मजबूती के साथ मुद्दे उठाने की रणनीति अपना सकता है।
