LP Live, Muzaffarnagar: मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर जारी की गई 73 यूनिवर्सिटी टॉपर्स की मेरिट लिस्ट में श्रीराम कॉलेज के विभिन्न संकाय के 17 छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसको लेकर श्रीराम कालेज में अवार्ड सेरेमनी हुई, जिसमें कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है बल्कि पूरे जनपद के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और संकाय के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं भविष्य में भी शिक्षा, शोध और समाजसेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छुएंगे और कॉलेज का नाम और भी रोशन करेंगे।


श्रीराम कालेज से स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थी
मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में स्नातक स्तर में छात्र जय श्री राणा (82.53 प्रतिशत), बीएससी(माइक्रोबायोलॉजी) की छात्रा आफरीन (81.66 प्रतिशत) बीबीए की छात्रा पलक (80.55 प्रतिशत) बीएजेएमसी के छात्र अबुशेमा (77.07 प्रतिशत), बीएससी(कृषि विज्ञान) के छात्र इन्द्र भूषण कुमार (9.09 सीजीपीए) बीएससी(बायोटेक्नोलॉजी) की छात्रा हिमानी शर्मा तथा बीवॉक पाठ्यक्रम की छात्रा अंशिका शर्मा (74.36 प्रतिशत) वहीं परास्नातक पाठ्यक्रम बीपीएड की छात्रा रितिका कडपाल ने (89.09 प्रतिशत), ललित कला संकाय में, एप्लाइड आर्ट्स पाठ्यक्रम के छात्र केशव गर्ग (88.70 प्रतिशत) एमएफए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम की छात्रा महरीन अंजुम (88‐15 प्रतिशत), एमपीएड के छात्र दुष्यंत कुमार शर्मा (88.06 प्रतिशत) एमएफए टेक्सटाइल डिजाईनिंग की छात्रा अहिंसा जैन (85.60 प्रतिशत) एमएफए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की छात्रा कु. निशू त्यागी (85‐60 प्रतिशत) और एमएससी होमसाइंस (होम मैनेजमेंट) पाठयक्रम की छात्रा मीनाक्षी (84.55 प्रतिशत), एमएजेएमसी के छात्र मोहित कुमार (84.10 प्रतिशत) एमएससी होमसाइंस (टेक्सटाइल एंड क्लोथिंग) की छात्रा काजल देवी (82.00 प्रतिशत), तथा एमएससी(रसायन विभाग) की छात्रा सपना (8.52 सीजीपीए) अंकों को प्राप्त कर 20 सितम्बर 2025 को मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में आयोजित होने वाले तृतीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली फेहरिस्त में अपना स्थान पक्का किया।

