
LP Live, Lucknow/ Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश में 14 IPS अफसरों के तबादले हो गए हैं। इस सूची में मुजफ्फरनगर में रहते हुए DiG पद पर प्रमोशन पाने वाले अभिषेक सिंह को भी शामिल किया गया। अभिषेक सिंह को सहारनपुर मंडल में DIG की जिम्मेदारी मिली है । वंही मुजफ्फरनगर में नए SSP संजय कुमार को बनाया गया है। वह इटावा जिले के SSP पद से ट्रांसफर होकर मुजफ्फरनगर में जॉइन करेंगे। संजय कुमार मूल रूप से आजमगढ़ जिले के निवासी है, जिसके चलते वह यूपी के जिलों का मिजाज अच्छे से समझते है।


Post Views: 111













Total views : 87343