उत्तर प्रदेशशिक्षा

13032 अभ्यर्थी मुजफ्फरनगर में देंगे आरओ-एआरओ की परीक्षा, बनाए गए 28 केंद्र

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से 27 जुलाई को होने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) की परीक्षा में एसटीएफ का पहरा रहेगा। जनपद के सभी 28 केंद्रों पर 13032 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले में एक भी केंद्र संवेदनशील घोषित नहीं किया गया, जिसके चलते एसटीएफ की नजर सभी केंद्रों पर रहेगी। इसके अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी के लिए व्यवस्था का पालन होगा।

मुजफ्फरनगर में आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी, जिसमें पंजीकृ़त 13032 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम उमेश मिश्रा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि जिले में बनाए गए 28 परीक्षा केंद्रों वाले विद्यालय प्रबंधन के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कक्षों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों को लगाए गए हैं, प्रतिदिन केंद्रों की व्यवस्था का भी स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। बताया कि केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बैग, मोबाइल, सामान आदि रखने के लिए नियमानुसार क्लॉक रूम की सुविधा होगी। परीक्षा को शचिता और शांतिपूर्वक कराने के लिए 700 से अधिक शिक्षकों की डयूटी तय कर दी गई है।

एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए 28 केंद्र बने हैं। कोई संवेदनशील केंद्र नहीं बनाया गया है। सीसीटीवी निगरानी में कापी और पेपर खुलेंगे। अनुपस्थित अभ्यर्थी की ओएमआर सीट व पेपर कमरे से ही सील होकर वापस जाएगा। परीक्षा पर एसटीएफ नजर रहेगी। इसके अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी चैकिंग के साथ परीक्षा करांएगे।

इन्हें बनाया गया परीक्षा केंद्र
दीपचंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज नई मंडी, डीएवी इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज, जय भारत इंटर कॉलेज, अमृत इंटर कॉलेज, जय हिंद इंटर कॉलेज, केके इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन कन्या पाठशाला महाविद्यालय, एसडी कन्या इंटर कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, एमजी पब्लिक स्कूल, सनातन धर्म कालेज, डीएवी पीजी कालेज डीएस पब्लिक स्कूल, गांधी पॉलिटेक्निक, एसडी पब्लिक स्कूल, एसएफडीएवी पब्लिक स्कूल, ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल, चौधरी छोटूराम पीजी कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button