
बलूच विद्रोहियों के बदले से कांपा पाकिस्तान
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से सशस्त्र संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने दो अलग-अलग हमलों में 13 पाक सेना जवानों को मार गिराया है।


बीएलए के मुताबिक पहला हमला बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में किया गया, जहां बीएलए के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर कई पाक सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया और सेना को भारी नुकसान पहुंचा। जबकि दूसरा हमला खुजदार जिले के जेहरी इलाके में हुआ, जहां कथित तौर पर घात लगाकर पाकिस्तानी जवानों पर फायरिंग की गई। दोनों जगहों पर इलाके की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में पहले से घात लगाए लड़ाकों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। हालांकि, बीएलए के इन दावों की पाकिस्तानी सेना या सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।












Total views : 195514