मरीज को लेकर 108 एंबुलेंस तीन घंटे गायब, लापरवाही में व्यक्ति की मौत
बुढ़ाना सीएचसी से मुज़फ्फरनगर जिला अस्पताल लाने में लगा दिए तीन घंटे


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर में घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचने वाली 108 एम्बुलेंस चालकों की लापरवाही सामने आई। सडक दुर्घटना में घायल मरीज को CHC बुढ़ाना से जिला अस्पताल पहुंचने में एंबुलेंस चालक में 3 घंटे लगा दिए, जिस दौरान 55 वर्ष के घायल की मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है।

घर लौटते हुए सड़क दुर्घटना में हुए घायल: सोमवार रात रतनपुरी थाना क्षेत्र के नावला गांव निवासी 55 वर्षीय सलीम अपने बेटे सनव्वर के साथ कैराना से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रतनपुरी के पास बुढ़ाना रोड पर उनकी बाइक सामने से आ रही शाहपुर थाना क्षेत्र के धनायन गांव निवासी एक युवक की बाइक से टकरा गई। इस हादसे में सलीम, सनव्वर और दूसरा युवक घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। वहां चिकित्सकों ने सलीम की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे 108 एम्बुलेंस सलीम को लेकर बुढ़ाना CHC से जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हुई, लेकिन 11 बजे तक भी जिला अस्पताल नहीं पहुंची। उधर सलीम के दूसरे बेटे आरिफ को हादसे की खबर मिली और वह रात 9 बजे सीएचसी पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने सनव्वर को भी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आरिफ और अन्य परिजन सनव्वर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज शुरू हो गया, लेकिन उनके पिता घायल सलीम को लेकर निकली एम्बुलेंस 11 बजे तक भी अस्पताल नहीं पहुंची। परिजन परेशान हो गए। करीब 11: 30 बजे 108 एंबुलेंस सलीम को लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात पर परिजनों ने एंबुलेंस चालक व टीम की लापरवाही को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए हंगामा किया।
108 एंबुलेंस प्रभारी राजेश रंजन का कहना है कि चालक और ईएमटी से बात की गई, जिसमें उन्होंने एंबुलेंस में डीजल भरवाने की जानकारी दी है। उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
