हिंदी में एबीबीएस पाठ्यक्रम का शुभारंभ, जल्द हिंदी में ही शुरू होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई


LP Live, Desk: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में देश में पहली बार हिंदी में एबीबीएस के पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस प्रकार 2014 में मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर 596 हो गए हैं। एमबीबीएस सीटें 51 हज़ार से बढ़ाकर 79 हज़ार, आईआईटी 16 से बढ़कर 23 हजार, आईआईएम 13 से 20 हजार और आईआईआईटी 9 से बढ़कर 25 हजार हो गई हैं।
भोपाल में रविवार को अमित शाह ने कहा कि देश में आज पहली बार मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो रही है और जल्दी ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में शुरू होगी और देशभर में 8 भाषाओं में इंजीनियरिंग की पुस्तकों का अनुवाद शुरू हो चुका है और कुछ ही समय में देश के सभी विद्यार्थी अपनी मातृभाषा में टेक्निकल और मेडिकल शिक्षा लेने की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन इसीलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज से हमारे बच्चों को अपनी मातृभाषा में टेक्निकल और मेडिकल शिक्षा तो मिलेगी ही इसके साथ ही वे आगे अनुसंधान भी अपनी भाषा में कर सकेंगे।
