उत्तर प्रदेशदेशराजनीतिहरियाणा

स्वतंत्रता दिवस से पहले मेरी माटी, मेरा देश अभियान

यूपी व हरियाणा में क्रांति दिवस नौ अगस्त से शुरु होंगे आयोजन

नगर पंचायत व नगर निकायों स्तर पर चलेगा अभियान
यूपी की माटी के वीरों का वंदन भी करेगी योगी सरकार
LP Live, Lucknow: योगी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के विराट भाव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इस अभियान के तहत यूपी के माटी के वीरों का वंदन कर उनके परिजनों का अभिनंदन हो या स्वच्छागृहियों का सम्मान करके योगी सरकार सामाजिक संस्कृति को अक्षुण्ण बनाने वालों को भी पहचान देगी।

इस बार स्वतंत्रता दिवस के तहत नौ अगस्त से मेरी माटी, मेरा देश अभियान शुरू किया जाएगा। जबकि स्वतंत्रता दिवस पूर्व संध्या पर विशेष स्वच्छता अभियान के साथ शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान भी चलेगा। वहीं युवाओं के लिए मिनी मैराथन का भी आयोजन कर इस अभियान को अलग पहचान दिलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत व नगर पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधियों व अफसरों द्वारा बैठक आहूत कर शिलाफलकम हेतु स्थान निर्धारित कर इसे लोकार्पित किया जाएगा। अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण कर पंच प्रण लिया जाएगा। स्कूलों व विद्यालयों में माटी गीत का गायन और स्थानीय कलाकारों की ओर से राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

75-75 स्वच्छागृहियों का सम्मान
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में योगी सरकार मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत भी स्वच्छता से जुड़े विविध आयोजन कराने पर जोर दे रही है। 10 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम स्थलों व शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं स्वच्छता से जुड़े 75-75 स्वच्छागृहियों का सम्मान भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम पंचायत-नगर पंचायतों व नगर निकायों स्तर पर होगा। इसी दिन विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन भी किया जाएगा।

पंचायतों से लेकर कॉलेजों तक आयोजन
योगी सरकार इस अभियान से जन-जन को जोड़ेगी। इसके लिए पंचायतों से लेकर कॉलेजों तक में विविध आयोजन होंगे। छात्र व शिक्षक जहां पंच प्रण लेंगे, सेल्फी अपलोड करेंगे, वहीं पुलिस विभाग की तरफ से विशेष मार्च व वीरों का सम्मान भी होगा। माटी कला बोर्ड-स्थानीय शिल्पकारों के जरिए मिट्टी के दीपों की व्यवस्था के उपरांत इसका वितरण भी किया जाएगा।

हरियाणा में चलेगा मेरी माटी मेरा देश अभियान
चंडीगढ़।हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के दौरान ’मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन अभियान 9 से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके अलावा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि गांवों, नगर परिषद एवं नगर निगमों में अभियान के दौरान विशेषकर 5 कार्यक्रम किए जाएंगे। जिनमें हर गांव से मिट्टी यात्रा शुरू की जाएगी। वहीं गांवों एवं शहरों में अमृत वाटिका, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन कार्यक्रमों के अलावा शिलाफल्कम बनाए जाएंगे। जिनमें वीरगति को प्राप्त हुए वीर सैनिकों व ब्रेव हर्ट के नाम लिखे जाएंगे।

राज्य के 143 खंडों से मिट्टी दिल्ली जाएगी
मुख्य सचिव कौशल ने कहा कि मिट्टी यात्रा में गांवों से कलश में मिट्टी ली जाएगी। इसके बाद उस मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर लाया जाएगा। इस प्रकार राज्य के 143 खंडों से मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ दिल्ली ले जाया जाएगा। इसके अलावा गांवों में अमृत सरोवर के किनारे बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में 75 पौधे लगाए जाएंगे।पांच प्रण लेकर राष्ट्रगान भी किया जाएगा। उन्होंने कहाकि संबंधित उपायुक्त को सभी कार्यक्रमों की फोटो, शैल्फी आदि एनआईसी स्तर पर एकत्र करके अपलोड करवाना सुनिश्चित करें ताकि बेहतर तरीके से उपलब्धी दर्ज की जा सके।

पुलिस मार्च पास्ट
मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा मेरी माटी मेरा देश को लेकर जिला स्तर पर विशेष मार्च पास्ट निकाला जाएगा। हर पुलिस चौकी, थाने पर बैनर, पोस्टर शेल्फी प्वांईट बनाए जाएंगे। उपमण्डल व जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस पर कार्यक्रम में भी इस अभियान से संबंधित सांस्कृतिक गतिविधियों को शामिल किया जाए। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शुरू किए गए आजादी का अमृत कार्यक्रम का 16 से 25 अगस्त के बीच राज्य स्तरीय समापन समारोह मनाया जाएगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button