स्काउट कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता के साथ मोटे अनाज को किय जागरूक


LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी स्थित दीपचंद ग्रेन चैंबर इंटर कालेज के एनसीसी और स्काउट कैडेट्स ने बुधवार को मतदाता जागरूकता निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राआें मतदान के लिए सभी को जागरूक किया। वहीं दैनिक जीवन में मिलेट्स (मोटे अनाज) का प्रयोग के लिए भी लोगों को संदेश दिया।

दीपचंद ग्रैन चैंबर इंटर कालेज से बुधवार की सुबह प्रधानाचार्य विजय शर्मा के नेतृत्व में रैली की शुरू हुई। रैली को नई मंडी काेतवाली के निरीक्षण लाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कैडेट्स को रवाना किया। एनसीसी और स्काउट्स कैडेट्स रैली निकलते हुए सड़कों से गुजरे। उन्होंने अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र की ताकत बढ़ाने का संदेश दिया। वहीं इस दौरान मोटे अनाज का प्रयोग करने के लिए भी संदेश लेने के लिए बैन से जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने बताया कि एनसीसी, स्काउट और अन्य छात्रों के माध्यम से सभी पात्र लोगों को मतदाता बनाने, मतदान करने के साथ ही अपने दैनिक जीवन में मोटे अनाजों मक्का, बाजारा, जौ, रागी और ज्वार आदि का प्रयोग करने के लिए जन मानस को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रैली के एनसीसी प्रभारी वाजिद अली, स्काउट प्रभारी अनिल कौशिक, राहुल राणा आदि शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
